Home News Business

जहां नई सड़क बन रही, उसके एक किमी पीछे 3 माह पहले बनाई सड़क टूटी, अब पेचवर्क से गड्‌ढे भर रहे

Banswara
जहां नई सड़क बन रही, उसके एक किमी पीछे 3 माह पहले बनाई सड़क टूटी, अब पेचवर्क से गड्‌ढे भर रहे
@HelloBanswara - Banswara -

ब्लॉक सड़कें लंबाई (किमी) पुलिया बांसवाड़ा 99 325.59 35 बागीदौरा 37 154.59 16 गांगड़तलाई 36 89.48 06 गढ़ी 89 243.47 16 अरथूना 21 67.78 02 आनंदपुरी 113 293.47 06 घाटोल 27 130.60 31 छोटी सरवन 5 18.05 07 कुशलगढ़ 16 114.02 36 सज्जनगढ़ 19 158.03 13 रविंद्र कलाल | रोहनवाड़ी बागीदौरा के चौरड़ी चौराहा से मोनाडूंगर तक सड़क आगे-आगे बनती जा रही है और पीछे-पीछे उसी सड़क के टूट जाने से पेचवर्क हो रहा है। जहां पेचवर्क हो रहे हैं, वहां करीब तीन महीने पहले सड़क बनी थी।

बारिश के कारण काम बंद होने के बाद अब इसके आगे काम शुरू किया गया है, लेकिन आश्चर्य जनक है कि अभी सड़क पूरी बनी ही नहीं है और उससे पहले ही सड़क घटिया निर्माण के कारण टूटना शुरू हो गई है। 26 किमी सड़क का शिलान्यास 17 अगस्त 2023 को पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने किया था। मई 2024 में डामरीकरण काम शुरू किया था, जो बारिश की वजह जुलाई में बंद कर दिया। इन तीन माह में गांगड़तलाई से सालिया तक 14 किमी डामर सड़क बनाई थी। घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर बनाई सड़क एक बारिश भी नहीं टिक पाई। गांगड़तलाई से सालिया तक की सड़क पर जगह-जगह कंक्रीट उखड़ गई और बड़े-बड़े गड्‌ढे पड़ गए। इसी टूटी सड़क पर ठेकेदार पेचवर्क करवा रहा है। ^ सड़क निर्माण में टेक्निकल इश्यू है। पहले निर्माण किया तो बारिश की वजह से तीन माह तक काम बंद रहा था। इस दौरान सड़क टूट गई होगी।

कल मौके पर जाकर पूरे मामले का पता करता हूं। जहां सड़क टूट गई है, वहां पेचवर्क करवा देंगे। - निखिल चौधरी, जेईएन, पीडब्ल्यूडी गांगड़तलाई से सालिया के बीच पेचवर्क करते श्रमिक। गांगड़तलाई से सालिया के बीच सड़क पर जो पुलिया बनाई, वह भी धंस गई है। चौरड़ी चौराहा से मोनाडूंगर 26 किमी व गांगड़तलाई से झेर मोटी 10 किमी कुल 36 किमी सड़क के लिए 36 करोड़ रुपए स्वीकृत हैं। इन सबके बावजूद पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण तक नहीं किया है। ठेकेदार को नोटिस तक नहीं दिया है।

शेयर करे

More news

Search
×