Home News Business

35 प्रकार की जांचों की दरें निर्धारित हुईं, लैब के बाहर चस्पा करनी होगी जांच की सरकारी दर, ज्यादा वसूली पर रहेगी नजर

Banswara
35 प्रकार की जांचों की दरें निर्धारित हुईं, लैब के बाहर चस्पा करनी होगी जांच की सरकारी दर, ज्यादा वसूली पर रहेगी नजर
@HelloBanswara - Banswara -

आपदा को अवसर बनाकर काेरोना से जुड़ी जांच के बहाने रोगियों से मनमानी वसूली करने वाले निजी अस्पतालों पर सरकारी नियंत्रण रहेगा। रोग जांच करने वाले निजी अस्पताल और लैब के बाहर जांच दर को सार्वजनिक करना अनिवार्य होगा।

राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की पालना में निजी अस्पतालों व प्रयोगशालाओं की जांच दरें तय की गई हैं। तय दर से अधिक वसूली के मामले में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव से मिले आदेश के बाद बांसवाड़ा में सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने इसकी अनिवार्यता तय की। साथ ही पीसीपीएनडीटी समन्वय समिति को ऐसे जांच केंद्रों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।

शीतल पैथोलॉजी लैब में पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम।
शीतल पैथोलॉजी लैब में पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम।

न कम, न ज्यादा
विभागीय अधिसूचना के तहत 35 प्रकार की जांचों की दरें निर्धारित हुई हैं। मुख्य तौर से सीआरपी जांच के दो सौ रुपए, डी डाइमर के 5 सौ, आईएल-6 के 16 सौ, एलपीसी के ढाई सौ, सिटी स्केन ब्रेन के 11 सौ, एंटी कोविड एंटीबाॅडी टोटल के 9 सौ, पीआरओ केल्कीटोनिन के 21 सौ रुपए से ज्यादा की वसूली नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा अन्य जांचों की तय दरों से अधिक शुल्क लेना अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। इससे पूर्व में भी सरकार ने चेस्ट सिटी स्केन के लिए 17सौ रूप निर्धारित किए हुए थे।
इधर आदेश, उधर चेतावनी
सरकारी आदेश सामने आते ही सीएमएचओ ने तत्परता दिखाई। उन्होंने जांच में जुटे निजी संस्थानों में अलग-अलग टीमें भेजीं। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा, पीसीपीएनडीटी समन्वयक हरिकांत शर्मा, आईईसी सीओ अमित शाह की टीम ने यहां रातीतलाई स्थित श्रीनाथ डायग्नोस्टिक में बाहर खड़े लोगों से सिटी स्केन की दरें पूछीं।

यहां लोगों की ओर से 17 सौ रुपए लेने की बात कही गई। इसके बाद टीम ने लैब संचालक को सरकारी गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिए। इसी तरह नए बस स्टैंड क्षेत्र में लढ्‌ढा हॉस्पिटल में सिटी स्केन चेस्ट के लिए पहले से तैयार कूपन मिले। इन पर 17 सौ रुपए अंकित थे। यहां पर भी विभागीय टीम ने सरकारी दरें खुले में चस्पा करने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रकार मोड़ासा क्लिनिक, गेटवेल पैथोलॉजी, यूनिक लेबोरेटरी, राजसहारा, शीतल पैथोलॉजी को सरकारी आदेश की पालना करने को कहा गया।

शेयर करे

More news

Search
×