Home News Business

तंबाकू लेने गए पड़ोसी को चोर समझकर पीटा:इतना मारा कि हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, पुलिस बोली - शराबी है

Banswara
तंबाकू लेने गए पड़ोसी को चोर समझकर पीटा:इतना मारा कि हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, पुलिस बोली - शराबी है
@HelloBanswara - Banswara -

रात को दुकान (मकान) पर तंबाकू लेने गए युवक की उसके पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी। तब तक पीटा जब तक की वह जमीन पर नहीं गिर गया। वारदात के बाद घायल को परतापुर अस्पताल पहुंचाया गया। युवक उसके घर में अकेला रहता है। शराब पीने के बाद युवक नशे की लत ने परेशान किया तो वह रात को ही पडौसी की दुकान पर तंबाकू खरीदने गया था, जहां दिन में परिवार के किसी सदस्य की मौत हो गई थी। शराबी को चोर समझकर पड़ोसियों ने जमकर पीटा।

इधर, पुलिस का कहना है कि घायल युवक शराबी है। इससे गांव में उससे कोई संबंध नहीं रखता। मामला बांसवाड़ा के गढ़ी थाने का है। जांच अधिकारी HC कालूराम ने बताया कि डडूका निवासी राजू गहलोत ने रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि रात के अंधेरे में वह गांव के दिनेश अहारी के यहां तंबाकू लेने गया था। वहां करीब 5 जनों ने उसे चोर बताते हुए जमकर पीटा। वारदात से मन नहीं भरा तो आरोपियों ने उसे पूरी रात घर में बिठाकर रखा।

मुंह, हाथ, कान, नाक व पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। दूसरी ओर थानाधिकारी CI पूनाराम गुर्जर ने बताया कि शिकायतकर्ता शराबी है। इसके शराब की आदतों के चलते पत्नी उसे छोड़कर मायके में बैठी है। नशे में ही इसने मां से भी मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया था। मां भी उसकी विवाहित बेटी के यहां रहती है। शिकायतकर्ता जिस परिवार को आरोपी बता रहा है। वहां कोई मौत हुई थी। रात में रिश्तेदार आए हुए थे। तभी शराबी उस घर में घुस गया था। हालांकि, मामले में पुलिस जांच जारी है।

शेयर करे

More news

Search
×