Home News Business

दोस्त के घर जाने के लिए निकले युवक की हत्या, उसी के मोबाइल से दी मौत की सूचना

Dungarpur
दोस्त के घर जाने के लिए निकले युवक की हत्या, उसी के मोबाइल से दी मौत की सूचना
@HelloBanswara - Dungarpur -

सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा पाल गांव में 21 वर्षीय युवक की रविवार को हत्या कर दी। इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल की इमरजेंसी में रख कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुुंची। पुलिस ने मृतक​ के परिजनों से बातचीत करने के बाद भाटपुर, गोकुलपुरा व अन्य जगह पर दबिश देकर कुछ युवकों को डिटेन किया है।

पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दरअसल, टीनू उर्फ रोहित 15 नवंबर की सुबह साढ़े सात बजे घर से बाइक लेकर अपने दोस्त गोकुलपुरा निवासी धनपाल पुत्र हुरमाराम कटारा के घर जाने का कह कर निकला था। शाम करीब चार बजे टीनू उर्फ रोहित अपनी बाइक के पीछे धनपाल एवं भाटपुर निवासी लोकेश पुत्र देवीलाल को बिठा कर घर के पास से रोड पर जाते हुए दिखे।

अन्य दो बाइक पर छह लोग ओर थे। इनकी पहचान टीनू के ​पिता कांतिलाल ने माथुगामड़ा पाल फला हरियात के नरेश पुत्र नाथु, अजय पुत्र नाथु, मेहक पुत्र नाथु कटारा के रूप में की है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद माथुगामड़ा पाल गांव से परिजन भी पहुंच गए। सोमवार सुबह मृतक के परिजन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। इसके गले पर चोट के निशान नजर आए। मृतक टीनू के पिता कांतिलाल ने बताया कि रविवार शाम करीब 6.30 बजे बड़े भाई पेमू पुत्र जीवा कटारा का लड़का मुकेश मेरे घर पर आया।

बताया कि टीनू उर्फ रोहित के मोबाइल नंबर से मुकेश के मोबाइल पर कॉल आया। इस पर कांतिलाल ने पूछा कि कौन बोल रहा है। उसने अपना नाम नहीं बताया। कहने लगा कि टीनू की मौत हो चुकी है। उसका शव डूंगरपुर अस्पताल में रखा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे तो टीनू मृत अवस्था में मिला। आरोपी लड़के मृत अवस्था में रोहित को अस्पताल छोड़ कर चले गए।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×