सवा दो तोेले की चेन ले उड़े बदमाश, मंदिर से घर लौट रही थी, वारदात के बाद बाजार की ओर भागे

गढ़ी कस्बे में रविवार को मंदिर से लौट रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन खींच ली। पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दिया। महिला कुछ समझती इससे पहले बदमाश बाइक से बाजार की ओर निकल गए। इसके बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बाद में मौके पर लाेगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। बीते एक साल के दौरान क्षेत्र में लगातार यह चौथी वारदात है।

इससे पहले गढ़ी निवासी कांता देवी पत्नी राजमल शाह हमेशा की तरह मंदिर दर्शनों को गई थी। वह मंदिर से पैदल-पैदल घर को लौट रही थी। तभी बाइक सवार उचक्कों ने महिला को एकांत में देख गले में झपट्टा मारा और करीब सवा दो तोला वजनी सोने की चैन तोड़कर बाजार की ओर भाग गए। बदमाशों ने झपट्टा इतना तेज मारा कि महिला एकबारगी जमीन पर गिर गई। उठकर संभली तब तक बदमाश मौके से भाग गए। सूचना पर गढ़ी थाने से ASI कालूराम, कांस्टेबल अमृतलाल व शैलेंद्र मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले लेकिन, बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।