गुजरात बॉर्डर हाईवे पर आधी अधूरी सड़क से उड़ रही धूल

बांसवाड़ा | पालोदा गढ़ी-आनंदपुरी गुजरात बॉर्डर स्टेट हाईवे 10 पर सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। छाजा से आगे बरकोटा घाटी से बस स्टैंड तक कई जगह डामरीकरण नहीं हुआ। बरकोटा घाटी से गुजरते ही सड़क पर धूल का गुबार उठता है। चौपहिया वाहन निकलते ही दोपहिया चालकों को गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर गिट्टी फैली होने से फिसलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दो माह पहले मिट्टी और गिट्टी डाल दी गई, लेकिन डामरीकरण नहीं हुआ। इससे सड़क पर लगातार धूल उड़ रही है।
बड़े वाहन गुजरने पर हालात और खराब हो जाते हैं। अधूरी सड़क पर बने गड्ढों से दुर्घटनाएं हो रही हैं। डामर और कच्चे हिस्से के बीच उभरे स्पीड ब्रेकर जैसे हिस्सों से वाहन चालक परेशान हैं। संवेदक की लापरवाही से हालात और बिगड़ रहे हैं। सड़क पर पानी तक नहीं डाला जा रहा, जिससे दिनभर धूल उड़ती रहती है। यह मार्ग गुजरात को जोड़ता है, इसलिए यहां दिन-रात वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की है।