मकान में भीषण आग: 11 सदस्य फंसे, बालकनी से कूदकर बचाई जान; कैश-ज्वेलरी और फर्नीचर खाक

बांसवाड़ा जिले के मोटागांव गांव में बुधवार रात एक मकान में भीषण आग लग गई। मकान पूरी तरह जल गया। मकान में रखा सारा सामान जल गया। मकान में परिवार के 11 सदस्य मौजूद थे। समय रहते वे बालकनी से कूदकर बाहर निकल आए। घटना का पता परिवार के सदस्यों को रात 2 बजे के करीब लगा।
जानकारी के अनुसार- मोटागांव निवासी समाजसेवी ईश्वरलाल टेलर के घर में बुधवार रात आग लग गई। वारदात के वक्त ईश्वरलाल मकान में नहीं थे। उनकी पत्नी और बेटी समेत 11 सदस्य मकान में मौजूद थे।
बेटी को सबसे पहले आग का पता चला
ईश्वरलाल टेलर की बेटी अंजली पत्नी भावेश पंवार ने बताया- रात को करीब 2 बजे मेरी आंख खुली। मैं बेटे शिवाय को पानी पिलाने के लिए उठी थी। मुझे कुछ जलने की बदबू आई। मैंने अपनी मां को जगाया। हमने बाहर आकर देखा तो आग लग रही थी।

चिल्लाकर सभी घरवालों को जगाया
अंजली ने बताया- घर में आग लगी देख चिल्लाकर सभी घर वालों को जगाया। इस बीच पड़ोस के कुछ लोग भी मौके पर जुट गए थे। आग इतनी फैल गई थी कि हमें बचने के लिए बालकनी से नीचे कूदना पड़ा। जैसे-तैसे कर जान बचाकर हम सभी घर से बाहर निकले।
इसके बाद गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग फैलती चली गई और पूरे घर को चपेट में ले लिया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अंजली ने बताया- आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। आग मकान के नीचे के पोर्शन में स्थित दुकान में सबसे पहले लगी। यहां से फैलकर ऊपर तक घर में पहुंच गई। इस आगजनी में घर में कोई सामान नहीं बचा। कैश, ज्वेलरी, फर्नीचर, एसी, गीजर, टीवी सहित दुकान का माल जल गया।
कुल नुकसान का वैसे आकलन नहीं किया है लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।