चेन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार: किराएदार ने ही महिला के गले से चुराई चेन, भेजा जेल

बागीदौरा में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का कलिंजरा पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी सौरभ कटारा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से चेन को बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है।
घटना 5 मार्च की सुबह 5:20 बजे की है। रविंद्र पाटीदार की मां कोदरी घर से पशुओं का गोबर डालने जा रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उनके गले से 10 ग्राम व 12 ग्राम वजन की दो सोने की चेन झपटकर भाग गया। पीड़ित परिवार ने 8 मार्च को कलिंजरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर जांच तेज की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज और उप अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत के निर्देशन में टीम ने इलाके में पूछताछ की। आसपास के किराएदारों की जानकारी जुटाई गई। जांच में पता चला कि सौरभ कटारा, जो रविंद्र के घर में किराए पर रहता था, वारदात के बाद से लापता है। तकनीकी सहायता से सौरभ की तलाश की गई। कई जगह दबिश देने के बाद उसे पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि पैसों की जरूरत के कारण उसने चेन लूटी थी और कुछ समय बाद बेचने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी से दोनों चेन बरामद कर ली हैं।अभियुक्त को ट्रेस कर पकडने वाली टीम के राजेश कुमार, कैलाश चंद्र,अविनाश, कौशल , गेबीलाल , हनुमानसिंह विजेश कुमार ने सहयोग किया।
कंटेंट- नारायण कलाल, नौगामा।