एनिकट निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की अब जांच होगी

तांबेसरा| गांव के जलदाय विभागके निर्माणधीन एनिकट में निरीक्षणकरने के लिए सज्जनगढ़तहसीलदार परमजीत सिंह भाटी,नायब तहसीलदार मनोहर लालसालवी, पटवारी राजेंद्र गरासियामौके पर पहुंचे व ग्रामीणों कीशिकायत सुनकर निराकरण करनेका आश्वासन दिया। बाद मेंतांबेसरा की ग्रामीणों ने तहसीलदारपरमजीत सिंह भाटी को ज्ञापन दियागया कि उक्त निर्माण में घटियासामग्री का इस्तेमाल किया जा रहाहै। सज्जनगढ़ तहसीलदार द्वाराग्रामीणों को आश्वासन दिया किविभाग के अफसरों को एक-दोदिन में मौके पर बुलाकर सामग्रीकी जांच की जाएगी।