Home News Business

फर्जी दस्तावेज से लाेन लेने वाले मुख्य आरोपी तीन दिन की रिमांड पर

Banswara
फर्जी दस्तावेज से लाेन लेने वाले मुख्य आरोपी तीन दिन की रिमांड पर
@HelloBanswara - Banswara -

चार वर्ष पूर्व जमीनों के फर्जी दस्तावेज लगा कर सिंडीकेट बैंक से 17 लाख रुपए का ऋण संबंधी मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं मुख्य अारोपी नरेश पुत्र विठल डिंडोर को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है। जिससे और भी कुछ खुलासा होने की संभावना है। गौरतलब है कि सिंडिकेट बैंक की स्थानीय मोहन काॅलाेनी शाखा के प्रबंधक मीठालाल रावत ने फरवरी में धोखाधड़ी किए जाने संबंधी इस्तगासा अदालत में पेश किया था। अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर काेतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू की थी। रिपाेर्ट में बैंक मैनेजर रावत ने बताया कि पांचों अावेदनकर्त्ताअाें ने वर्ष 2014-15 में जमीन संबंधी दस्तावेज लगा कर बैंक से 17 लाख रुपए का कृषि ऋण उठा लिया था। समय पर ऋण की किश्तें जमा नहीं हाेने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए।

शेयर करे

More news

Search
×