Home News Business

घायल युवक ने मारपीट कर लूट का केस कराया दर्ज:अस्पताल पहुंची एक महिला ने खुद काे बहन बताते हुए कहा-भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं

Banswara
घायल युवक ने मारपीट कर लूट का केस कराया दर्ज:अस्पताल पहुंची एक महिला ने खुद काे बहन बताते हुए कहा-भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

ठीकरिया के पास मकाेड़िया पुल पर महावीर मीणा से मारपीट कर लूटने और उनकी पत्नी काे अगवा करने की खबर साेशल मीडिया तेजी वायरल हुई। घटना की गंभीरता इसलिए भी थी कि युवक का पैर फैक्चर हाे गया था और वह एमजी अस्पताल में भर्ती था। जहां उसने मीडिया काे लूट की घटना बताई। इसके बाद मकाेडिया पुल पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। लेकिन पूरी घटना में नया माेड तब आया जब बुधवार रात युवक काे तलाशते हुए एमजी अस्पताल आई गारीया की नर्मदा पत्नी दिनेश ने खुद काे महावीर की बहन बताते हुए दावा किया कि उसके भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसकी पत्नी का पहले ही तलाक हाे चुका है। वहीं महावीर भी रात काे एमजी अस्पताल में नहीं मिला। दरअसल, साेशल मीडिया में खबर चली खबर में महावीर मीणा ने बताया कि वह ठीकरिया में निजी स्कूल में ज्वाॅइनिंग के लिए खेरवाड़ा से आया था। लेकिन मकाेडिया पुल पर कुछ बदमाशाें ने उससे मारपीट कर साेने की चेन, 30 हजार रुपए और दाे माेबाइल लूट लिए। फिर बदमाशाें ने उसकी पत्नी काे अगवा कर लिया। जबकि नर्मदा ने बताया कि उसका पीहर केसरियाजी में है। उसके जीजा दिनेश उसे तीन दिन पहले घर लेकर आए थे। यहां दाे दिन रुका और फिर बिना बताए निकल गया। साेशल मीडिया में भाई के बारे में खबर चली ताे अस्पताल आए लेकिन वह नहीं मिला। भाई की 2017 में शादी हुई थी और उसका तलाक हाे चुका है।

नर्मदा ने बताया कि भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं है। हालाकि फिर सवाल यह उठता है कि आखिर महावीर का पैर कैसे फैक्चर हुआ। इस संबंध में सदर और राजतालाब पुलिस ने ऐसा किसी भी प्रकार की काेई मामला थाने में आने से इनकार किया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×