Home News Business

सरकार ने नहीं सुनी ताे समाजसेवी बहादुर‎ ने गारिया में खुद ने ही बनवा दिया पुल‎

Banswara
सरकार ने नहीं सुनी ताे समाजसेवी बहादुर‎ ने गारिया में खुद ने ही बनवा दिया पुल‎
@HelloBanswara - Banswara -

शाबाश बहादुर... टामटिया आड़ा में लाेगाें काे आने-जाने में हाे रही थी समस्या‎
बांसवाड़ा| ग्राम पंचायत‎ टामटिया आड़ा के गांव गारीया‎ वार्ड 1 में लंबे समय से लाेगाें काे‎ एक पुल की आवश्यकता था।‎ क्योंकि गांव नहर की दूसरी तरफ‎ है। एेसे में नहर जब शुरू हाेती है‎ ताे बच्चों के बहने का भी खतरा‎ रहता है। ग्रामीणों ने कई बार‎ अफसरों और नेताओं से गुजारिश‎ की, लेकिन किसी ने पुल नहीं‎ बनाया।‎ इस पर गांव के ही सामाजिक‎ कार्यकर्ता बहादुर निनामा ने खुद‎ के खर्चे पर ही बना एक लोहे का‎ पुल बना दिया। बहादुर ने बताया‎ कि वह आने वाले समय में भी‎ ग्रामीणों की समस्या का समाधान‎ करने की काेशिश करेंगे। पुल‎ बनने पर ग्रामीणों ने पुल पर केले‎ के पत्ते, फूलमाला और झंडे‎ लगाए। गांव के महाराज जिग्नेश,‎ पुजल गिरि महाराज, सामाजिक‎ कार्यकर्ता भुरजी बारिया, गोतम‎ लाल निनामा, विठ्ठल डामोर,‎ वासुदेव निनामा, खातुराम निनामा,‎ प्रकाश गरासिया, कमलेश, रकमा‎ डामोर, नाहर सिंह उपसरपंच,‎ दिनेश मईड़ा, गोतम लाल‎ बामणिया भापोर, लालसिंह‎ सिगाड़ा, किशोर मईड़ा, खेमा‎ निनामा, लक्ष्मण मौजूद रहे।‎

शेयर करे

More news

Search
×