युवती को जान से मारने की धमकी देकर ज्यादती की

रोहनवाड़ी| सल्लोपाट थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उसकी बेटी 19 जून को गांगड़तलाई के बाजार में दवाई लेने गई थी। वापस नहीं लौटी तो सब लोग उसे ढूंढने निकले। पता चला कि रिक्शाचालक महेश उसे जबरन राजकोट ले गया, वहां झोपड़ी में रखकर उसके साथ ज्यादती की। एक सप्ताह बाद युवती को बस में बैठाकर वापस भेज दिया। युवती ने पूरी घटना घर आकर अपने परिजनों को बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
