वन विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए अवैध लकडीयों से भरे ट्रक को जप्त किया

बांसवाडा घाटोल वन विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए अवैध लकडीयों से भरे ट्रक को जप्त किया
लकडी की तस्करी पर लगाम लगाने का अभीयान चल रहा है। जिस पर वन विभाग ने रात को जेदला के पास आम की लकडीयों से भरे ट्रक को जप्त किया।
विभाग के अधिकारी ने बताया की रात को गस्त के दौरान क्रेन की से अवैध रूप से आम की लकडीयों को ट्रक में भरा जा रहा था, उस समय जब टिम ने वहा पर छापा मारा तो वहा पर मोजुद लोग भाग गए, विभाग ने फिर कार्यवाही करते हुए ट्रक में मोजुद लाखों कर लकडी को और करें को जप्त किया।
आरोपीयो की तलाश जारी है