नाबालिग का विवाह करा रहे थे परिजन, टीम ने जाकर रुकवाया

राणा बस्ती का मामला, परिजनों को किया पाबंद
चिड़ियावासा| राणा बस्ती में 1 फरवरी को एक नाबालिग लड़की का विवाह होने वाला था, जिसकी सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम पहुंची और परिजनों को पाबंद किया कि लड़की की शादी बालिग होने पर ही की करवाई जाए। घर पर शादी की सारी रस्म और नाच गान भी शुरू हो गया था। इस बाल विवाह की भनक लगते ही महिला एवं बाल विकास विभाग की रजनी कोठारी, महिला पर्यवेक्षक कमलादेवी, नियम पंड्या, सेनावासा चौकी प्रभारी महेंद्रपालसिंह, गिरदावर रामसिंह सिसोदिया, चिड़ियावासा सरपंच दीपक डोडियार मौके पर पहुंचे और बालिका की 10वीं की अंकतालिका देखी तो पता चला कि उसकी जन्म दिनांक 7 मई 2002 थी। बालिका के माता-पिता को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
