मछली मारने के लिए नाले में डाला बिजली का तार सीने में घुसा, गीली जमीन के कारण सेकंडों में ही निकल गई जान, शाम के भोजन के लिए मछली मार रहा था
शहर की कृष्णा विहार कॉलोनी के समीप शुक्रवार शाम को नाले में मछली पकड़ते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। वह समीप से गुजरती एलटी लाइन से एक तार की सप्लाई लेकर पानी में करंट लगाकर मछली मारने की कोशिश में था। तभी लाइन से जुड़ा हुआ तार उसके सीने में दाहिनी ओर आकर टकराया। गीली जमीन पर बैठा होने के कारण उसने पलक झपकते ही दम तोड़ दिया। सूचना पर हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी कन्हैयालाल ने बताया कि बांसवाड़ा शहर वार्ड नंबर 2, पीपलौद निवासी नारायण (28) पुत्र प्रभुजी पारगी यहां डायलाब तालाब से कृष्णा विहार की ओर आ रहे प्राकृतिक नाले में मछली मार रहा था। आसान तरीके से मछली मारने के लिए उसने समीप से गुजरती एलटी लाइन की सप्लाई से तार की आंकड़ी (कुंदा) लगाया। वहीं तार को एक बार पानी में डाला। उसे एक साथ कई मछलियां मिल गईं। दूसरी बार उसने फिर से यही प्रयास किया। तभी तार अनायास ही उसके सीने से जा टकराया। गीली जमीन पर नाले किनारे वह करंट का एक झटका सहन नहीं कर सका और दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। तभी यहां पहुंचे स्थानीय पार्षद धनेश रावत ने घटना की सूचना हाउसिंग बोर्ड पुलिस को दी। शाम होने के कारण परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों ने कहा कि करंट लगने की घटना साफ है। इसलिए पोस्टमार्टम कराने से उन्हें कोई लाभ नहीं।
बेरोजगार था युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि नारायण बेरोजगार था। उसके एक लड़का और एक लड़की भी है। बेरोजगारी के चलते ही उसकी पत्नी भी बीते लंबे समय से बेटी को साथ लेकर पीहर रह रही है। परिवार में दो भाई ओर हैं, बूढ़े माता-पिता हैं। गरीबी के चलते परिवार को गुजर बसर करना चुनौती था। शाम के भोजन की जुगाड़ में नारायण मछली पकड़ रहा था।
पहले भी हो चुका है ऐसा
मछली मारने के लिए करंट का जुगाड़ करने का यह पहला मामला नहीं है। करीब दो महीने पहले भी रातीतलाई से गुजरते कागदी नाले में एक युवक का शव मिला था। वहां पुलिस की पड़ताल में सामने आया था कि युवक ने मछली मारने के लिए ट्रांसफार्मर से करंट की सीधी सप्लाई ली थी। नाले के गीले किनारे पर युवक को करंट लग गया। इससे वह पानी में जा गिरा। करीब तीन दिन बाद पुलिस को वह शव मिला था, जिसकी बाद में शिनाख्त भी नहीं हो सकी थी।