Home News Business

दो साल पहले बारिश में पुलिया ढही, विभाग ने अब तक मरम्मत नहीं कराई

Banswara
दो साल पहले बारिश में पुलिया ढही, विभाग ने अब तक मरम्मत नहीं कराई
@HelloBanswara - Banswara -
  • वरेठ गमना डिफोर मुख्य सड़क पर बने पुलिया का मामला, अनदेखी का आरोप

छाजा आनंदपुरी उपखंड की ग्राम पंचायत वरेठ से गमना गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है। यह पुलिया दो साल पहले टूटा था, जिसे अब तक ठीक नहीं कराया। यह सड़क गमना डिफोर व फतेहपुरा को जोड़ती है जो गुजरात सीमा पर है। क्षेत्रवासी इसी सड़क से गुजरात आना जाना करते हैं।

पुलिया क्षतिग्रस्त होने से रात के समय हादसे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि साढ़े चार किमी सड़क और पुलिया 2020 में बनी थी। तीन साल बाद ही यह पुलिया टूट गई, जिसे अब तक ठीक नहीं कराया। जिसका खामियाजा वाहनचालकों और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने टूटी पुलिया को ठीक कराकर राहत देने की मांग की है।

शेयर करे

More news

Search
×