Home News Business

चार माह पहले बनी पुलिया पहली बारिश में ही बही

Banswara
चार माह पहले बनी पुलिया पहली बारिश में ही बही
@HelloBanswara - Banswara -

5 लाख रुपए से विधायक मद में बनी थी पुलिया

तांबेसरा| ग्राम पंचायत तांबेसरा में चार माह पहले विधायक मद से 5 लाख रुपए की लागत से पुलिया बनाई थी, जो पहली बारिश में ही बह गई। कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत ही है। ग्रामीणों ने कहा कि घटिया सामग्री से पुलिया बनाई इसलिए पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। पुलिया के अंदर सीमंेट पाइप डालकर भराव कर दिया था। पांच में से चार लाख रुपए का भुगतान भी उठा लिया है। ग्राम सचिव सकनसिंह खड़िया ने बताया कि टूटी पुलिया को ठीक करा दी जाएगी। एईएन लाडजी कटारा ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। संबंधित का भुगतान रोक लिया है।

शेयर करे

More news

Search
×