दूर्लभ जंगल कैट का शावक मिला: पैंथर का शावक समझकर जुटी ग्रामीणों की भीड़, वनविभाग ने सुरक्षित किया


यह होती है विशेषता
जंगली बिल्ली या दलदल बिल्ली के नाम से पहचानी जाने वाली जंगल केट का वैज्ञानिक नाम फिलिस चाउस है। स्तनधारी जीवों में शामिल ये बिल्ली भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व दक्षिण-पूर्व एशिया, और दक्षिणी चीन में ही मिलती है। घरेलू बिल्ली की अपेक्षा ये साइज में बड़ी होती है। ये बिल्लियां एकाकी जीवन जीना पसंद करती हैं। गन्ने के खेतों में इन्हें देखा जा सकता है। चूहे, मेढक, चीतल के बच्चों के अलावा मछलियां इनका खास आहार है।

वाइल्ड लाइफ का शुरुआती जीव
वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट एवं कुशलगढ़ रेंजर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कैट फैमिली से ही वाइल्ड लाइफ बनता है। ये बिल्लियां वहीं रहती हैं जहां नीलगाय, चूहे, खरगोश, गिलहरी, बर्ड और दूसरे जानवर रहते हैं। इन बिल्लियों के चलने-फिरने, शिकार करने का तरीका बिल्कुल पैंथर, शेर और टाइगर जैसा होता है। राजस्थान में रणथंभौर, सरिस्का, झालाना जयपुर, मुकंदरा टाइगर हिल कोटा और उदयपुर रेंज में यह बिल्लियां मिलती हैं। बांसवाड़ा के कोठारिया के जंगल, रतलाम रोड व रामगढ़ के जंगल में ये बिल्लियां देखी गई हैं।

कंटेंट : किशोर बुनकर (घाटोल)
