शहर में आज फिर 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

बांसवाड़ा| शहर के कई क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए बिजली आपूर्ति सोमवार को बंद रहेगी। सहायक अभियंता शहर प्रथम सुनील पंड्या ने बताया कि जेईएन अमित कुमार की देखरेख में सोमवार ठीकरिया जीएसएस से संचालित खांदू कॉलोनी फीडर के रखरखाव के लिए सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं की जा सकेगी। वहीं इससे सिंटेक्स मिल गेट के सामने वाले क्षेत्र, दाहोद राेड, सेक्टर 2, 3, 4, 5, 6, 7 श्रेयांस नगर अादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। वहीं एवीवीएनएल के सहायक अभियंता शहर द्वितीय सैय्याफ खान ने बताया कि सोमवार सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रातीतलाई, माेहन काॅलाेनी, उदयपुर राेड, एमजी हाॅस्पिटल, वाड़िया काॅलाेनी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
