बिजली पोल में करंट आने से बच्चे को लगा झटका
बांसवाड़ा| शहर के कंधारवाड़ी स्कूल के पास लोहे पोल में एक बच्चे को करंट लग गया, जिससे वह दूर जा गिरा। उसके बाद नंदकिशोर कलाल ने विभाग को शिकायत दर्ज कराई। करीब आधे घंटे के बाद पोल को ठीक किया गया। पोल पर आ रहे करंट को बंद किया। कलाल ने बताया कि बच्चा पास से गुजर रहा था, तभी करंट आ गया। बच्चा ठीक है, ज्यादा करंट नहीं लगने से बच गया।