दबंगों का घर पर हमला, पुलिसकर्मी के सामने ट्रैक्टर-टेंपो में सामान भरकर ले गए, वह देखता रहा लेकिन रोका नहीं

शहर के गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर के पास ओसवालवाड़ा में एक मकान पर कुछ लोगों ने धावा बोल दिया। इस दौरान घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की गई, तोड़फोड़ की गई और सामान लूट ले जाने का आरोप है।
पीड़ित पक्ष ने घटना को योजनाबद्ध हमला बताते हुए 25 से अधिक लोगों के खिलाफ कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दी है। शिकायत में ट्रैक्टर-ट्रॉली, लोडिंग टेम्पो से सामान भरकर ले जाने और धमकाने के आरोप भी लगाए हैं। प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, एक पुलिसवाला मोटरसाइकिल लेकर आया था लेकिन उसने आरोपियों से कुछ नहीं बोला, बल्कि आरोपी उसके सामने ही ट्रॉली और लोडिंग टेम्पो में उनके सामान को भरकर ले गए थे।
प्रार्थी बाहुबल कोठारी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मकान में कई सालों से उसका परिवार रह रहा है। इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ लोग मकान खाली कराने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। 13 अप्रैल की रात करीब 7:30 बजे ट्रैक्टर और लोडिंग टेम्पो लेकर 20 से 25 लोग आए और जबरन मकान में घुस गए। आरोप है कि उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की, महिलाओं और बच्चों को धक्का-मुक्की कर धमकाया और सामान को बाहर फेंकना शुरू कर दिया। हमलावरों ने घर का सारा सामान, फर्नीचर, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रॉली और टेम्पो में भर लिया। 50,000 रुपए की नकदी भी उठा ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने धक्के मारे और जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट में हीरालाल वैष्णव (ईश्वर पहलवान की दुकान पर कार्यरत), कमलेश पहलवान, राजेश चौधरी शामिल हैं। इनके अलावा कालिकामाता, आवलाबाड़ी, हरिजन बस्ती आदि इलाकों के रहने वाले 25 अन्य लड़कों को भी आरोपियों में शामिल किया गया है।
^मकान खाली करवाने के लिए एक पक्ष ने पहले इस मामले में रिपोर्ट दे रखी है। दूसरे पक्ष ने रविवार को रिपोर्ट दी है। परिवार कोतवाली पर आया था, उसने जबरन मकान खाली कराने की शिकायत सौंपी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के सामने कोई सामान नहीं भरा गया है, पहले भर लिया गया होगा। पुलिस परिवार को लेकर कोतवाली आई थी। रिपोर्ट ले ली है। घटना गंभीर है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
-देवीलाल मीणा, थाना अधिकारी, कोतवाली
