Home News Business

हड़मत गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भू-संरक्षण केंद्र का भवन गिरा

Banswara
हड़मत गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भू-संरक्षण केंद्र का भवन गिरा
@HelloBanswara - Banswara -

ग्राम पंचायत हड़मत में आकाशीय बिजली गिरने से बरसों पहले बना भू संरक्षण केंद्र का भवन शुक्रवार को गिर गया। हालांकि इस भवन का उपयोग पिछले 10 साल से नहीं हो रहा था। जर्जर भवन पर बिजली गिरने से इसकी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सरपंच वालचंद गरासिया ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त भवन के चारों ओर कंटीली झाड़ियां रखी ताकि कोई अंदर नहीं जाए।

शेयर करे

More news

Search
×