नाबालिग की शादी की सूचना पर प्रशासन पहुंचा, वहां सगाई हो रही थी

सुरपुर के पठानपुरा गांव में पिता को पाबंद कराया
चिड़ियाबासा| बांसवाड़ा जयपुर विद्या भट्ट, गिरदायर गिरीश नेशनल हाइवे पर सुरपुर ग्राम पंचायत उपाध्याय, पटवारी मोनिका शर्मा, के पठानपुरा गांव में एक नाबालिग सचिव कैलाश जोशी पहुंचे। नाबालिग युवती की शादी की सूचना मिलने पर के पिता ने प्रशासन को बताया कि कह प्रशासन की दौड़ लग गई। महिला एवं बेटी की शादी नहीं, सगाई करवा रहा बाल विकास विभाग की परियोजना है। इस पर प्रशासन ने पिता को पाबंद अधिकारी अनिता जोशी, सहायक किया कि ये युवती के बालिग होने पर परियोजना अधिकारी नेहा जोशी, ही शादी करवाए। नाबालिग की उम्र सुपरवाइजर नंदनी कलाल पर्यवेक्षक अभी 14 साल 4 माह होना पाया।
