10 साल की बालिका नहर में गिरी, 300 मीटर दूर बही, युवक ने बचाया

भीमपुर में माही की नहर में नहाते समय गिरी थी बालिका
चिड़ियावासा | भीमपुर में पीएचसी के पास नहाते समय 10 साल की रोशनी पुत्री जितेंद्र माही की बड़ी नहर में गिर गईं। बालिका 300 मीटर तक बह कर चली गई। बालिका को डूबती देख वहां आसपास के लोग चिल्लाए तो पंचायत में बैठे सरपंच रामलाल रिटुवा, सचिव प्रवीण मईड़ा दौड़कर गए। तभी 23 वर्षीय कालू चरपोटा में कूदकर बालिका को बाहर निकाला। बालिका को कुंत सरपंच बालिका को अस्पताल पहुंचाया तो उसकी जान बच गई। कालू चरपोटा। यह बालिका करणपुर पंचायत की थी, जो शीतकालीन अवकाश में मामा के घर भीमपुर आईं थी। सरपंच ने बताया कि कालू को 26 जनवरी पर ग्राम स्तरीय समारोह में सम्मानित करेंगे।