Home News Business

बांसवाड़ा शहर में 10 और केसरपुरा में 15 एमएम बारिश

Banswara
बांसवाड़ा शहर में 10 और केसरपुरा में 15 एमएम बारिश
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में दक्षिणी-पूर्वी मानसून की एंट्री के एक दिन बाद बुधवार को बांसवाड़ा में 10 एमएम और केसरपुरा में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। जहां सुबह तेज धूप, गर्मी और उमस के असर के दौरान बादल छाए रहे और अचानक दोपहर बाद बूंदाबांदी होने के दौरान तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। यह करीब आधे घंटे तक चला। इसके बाद अपराह्न के समय में कुछ देर के लिए कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई और बाद में फिर से गर्मी और उमस का दौर शुरू हो गया।

दिन का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। वहीं वातावरण में आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान हवा की गति 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिणी से पश्चिम दिशा की ओर बनी रही। उल्लेखनीय है कि 1 से 26 जून तक हुई बारिश का औसत 27.1 एमएम रहा।

शेयर करे

More news

Search
×