Home News Business

शिक्षकों ने मांगों को लेकर रैली निकाली

Banswara
शिक्षकों ने मांगों को लेकर रैली निकाली
@HelloBanswara - Banswara -

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा बांसवाड़ा की ओर से मंगलवार काे रैली, धरना प्रदर्शन कर 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर काे साैंपा।
संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश खांट के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए बताया कि सरकार के गठन के ढाई साल बाद भी शिक्षकों की वाजिब मांगों का काेई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसमें नवीन पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग प्रमुख है। जिला मंत्री छगनलाल खांट ने कहा कि शिक्षकों के लिए पारदर्शी एवं स्थाई स्थानांतरण नीति लागू कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, प्रतिबंधित जिलों की अवधारणा समाप्त की जाए, टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों से 2014 में मांगे गए विकल्प पत्रों पर तुरंत कार्यवाही कर राहत प्रदान की जाए, स्थानांतरण नीति लागू कर अविलंब सभी संवर्गों के शिक्षकों के स्थानांतरण किया जाए तथा कोविड 19 के बहाने महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को अविलंब हटाने, पीडी मद बजट की एकमुश्त जारी किया जाए, बकाया स्थायीकरण नोशनल परिलाभ का प्रकरण जल्दी से निपटाने, वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित 16 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने मांगों का निराकरण नहीं किया तो पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने की बात कही। राज्य स्तर पर शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, संविदा और अस्थाई कर्मचारियों को साथ लेकर आंदोलन को तीव्र तथा व्यापक की मांग रखी। प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राठौड, लक्ष्मण लाल पारगी, वजेंग पाटीदार, चम्पालाल बामनिया, राजकुमार यादव, दिलीप वैष्णव, नरेश दायमा, जिला सभाध्यक्ष मोतीलाल मसार, कलसिंह मालीवाड़, हरिशंकर खांट, भरतलाल ताबियार, रमेशचंद्र रावल, अरूण डामोर, विनोद पाटीदार, भगवतीलाल चरपोटा, नीलेश सेठ, राजेंद्र बुनकर, लियाकत अली उपस्थित थे।

शेयर करे

More news

Search
×