Home News Business

कागजों को फाइल करने में उलझे शिक्षक, पहले दिन 120 शिक्षक-शिक्षिकाओं का हुआ सत्यापन

Banswara
कागजों को फाइल करने में उलझे शिक्षक, पहले दिन 120 शिक्षक-शिक्षिकाओं का हुआ सत्यापन
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन किया गया। जिले में पिछले दिनों कई डमी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से अब पिछली भर्तियों में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी के पुनः दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। घाटोल सीबीईओ विक्रम सिंह चंद्रावत और आरपी जिनेंद्र जैन व सहयोगी इंद्रजीत सिंह, राजेश व्यास, मनोज मीणा आदि ने बताया कि कल 10 टीमें सत्यापन के लिए बनाई थी। जिसमें तीन सदस्य प्रत्येक दल में थे और उस दल के ऊपर एक मॉनिटरिंग करने वाला व्यक्ति शामिल था।

इसके अलावा तीन टीमों पर भी एक प्रभारी नियुक्त किया। जितने भी अभ्यर्थी आए उनके दस्तावेज गहनता से जांचे गए। दस्तावेज सत्यापन से पहले अभ्यर्थी सुबह 9 बजे से ही पंचायत समिति सभागार के बाहर एकत्रित हो गए थे। बाहर बरामदे में ही अभ्यर्थी अपने-अपने कागज लेकर बैठ गए और कागजों को फाइल करते हुए नजर आए। कुछ शिक्षकों के डॉक्यूमेंट कम थे या फाइल में सही तरह से सबमिट नहीं थे। ऐसे अभ्यर्थी कागजों में उलझते दिखाई दिए और बरामदे में ही कागज फैलाकर बैठें नजर आए। सीबीईओ चंद्रावत ने बताया कि पहले दिन 120 शिक्षक-शिक्षिकाओं के दस्तावेज जांचे गए और अगले दिन फिर यही क्रम जारी रहेगा।

शेयर करे

More news

Search
×