नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं दिया, शहर में 26 और 27 मार्च को 20 संपत्तियां होंगी कुर्क
26 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के बकायादारों की संपत्ति कुर्क होगी और 27 को राजतालाब क्षेत्र की। अर्बन डेवलपमेंट टैक्स चोरी के कुल 20 प्रकरण की सूची जारी की है। जिसमें शहर के नामचीन व्यापारी और उद्योगपति शामिल है। इनका कुल बकाया 87 लाख 13 हजार 310 रुपए है।
इसमें अधिकांश व्यापारियों का टैक्स 2007 से बकाया चल रहा है। वहीं कुछ का 3 साल तो कुछ का 10 साल से बकाया है। इनका बकाया: रेवन्यू इंस्पेक्टर देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दीप वाटिका रेखा पत्नी दीपक नेमा 1484637, आरएस स्क्वायर मॉल 533366, एंजो फिलिंग फ्लास 480166, मुफद्दल चूड़ीवाला नवरंग वाटिका 393622, मेहता क्लॉथ नई आबादी 356851, अनमोल रेस्टोरेंट मोहन कॉलोनी 314145, यूको बैंक जीपीओ सर्किल 253721, भगवानदास सहाय शिव फर्नीचर 237894, नानक वाटिका 200321, मोहन भाई आनंद लैब 171215, दाऊद मोटर्स सचिन ऑटो 132228, तैयब मोटर्स रतलाम रोड 108350, कुमकुम वाटिका 99382, मनोज, गोपीराम, विनोद, हरिराम अग्रवाल 1730618, गायत्री गार्डन 797369, सतीश जैन अभिनंदन वाटिका 710870, रॉयल एनफील्ड 257804, यामाहा शो रूम 166410 और टाटा शो रूम 114136 रुपए बकाया चल रहे हैं।