लड़का नहीं होने पर ताने दिए, महिला को घर से निकाला
उसके तीन बेटियां हैं। ससुराल वाले बेटा नहीं होने का ताना देकर आए दिन गाली गलौज कर घर से निकल जाने की धमकी दी। साथ ही पीहर से एक लाख रुपए लाने को कह रहे हैं। पीहर से रुपए नहीं लाने पर झगड़ा मारपीट करते हैं। प्रताड़ना से तंग आकर प्रियंका अपने पीहर चली गई थी।
31 मई को प्रियंका जब तीनों बेटियों को लेकर कुछ रिश्तेदारों के साथ उसके ससुराल गई तो आरोपियों ने झगड़ा किया और वहां रहने नहीं दिया। साथ ही पीड़िता का सामान व जेवर भी नहीं दिए। पीड़िता ने पति महेश उर्फ मनीष पंचाल, ससुर दिनेश पंचाल, सास शकुंतला, गिरीश पंचाल, हीना, दीपक, कृष्णा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।