12 से 14 साल के बच्चाें काे टीकाकरण का लक्ष्य 77215

बांसवाड़ा| जिले में बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण िकया गया। निर्धारित स्थलों पर पहले दिन 2010 तक जन्मे 13061 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई। सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने जिले के 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण का अह्वान िकया।
आरसीएचओ डॉक्टर भगतसिंह तंबोलिया ने बताया कि जिले को कोर्बेवैक्स वैक्सीन प्राप्त हुई थी। इसमें से 13 हजार 61 डोज पहले दिन लगे। जिले का कुल टारगेट 77215 है। इस एजग्रुप के बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन के अन्तराल रखा जाएगा। सीएमएचअाे ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज प्रदान की गई है। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।