गांगड़तलाई ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडी नानी में विषय अध्यापक की कमी को लेकर स्कूली छात्र व ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर शेरगढ़-बागीदौरा मार्ग 2 घंटे जाम कर दिया। टांडी नानी के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 1100 बच्चों का भविष्य खतरे में है। नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सूचना पर सीबीईओ मणिलाल पारगी व शेरगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सीबीईओ ने उच्च अधिकारी से बात कर व्यवस्था की। इसके बाद स्कूल का ताला खोला। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर स्कूल क्रमोन्नत हो चुके हैं कई भवन नहीं हैं तो कहीं स्टाफ कम है। गांगड़तलाई ब्लॉक में 31 सीनियर विद्यालय में से एक में भी प्रिंसिपल नहीं है।
ऐसा क्यों किया?{स्कूल में प्राचार्य सहित 46 में से 23 पद रिक्त {एक भी विषयाध्यापक नहीं होने से पढ़ाई बाधित {ग्रामीणों ने 7 सिंतबर को ज्ञापन देकर चेताया {फिर भी विभाग ने नहीं दिया ध्यान इसलिए प्रदर्शन