रेल के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव से बात चल रही है- मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
![रेल के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव से बात चल रही है- मंत्री अर्जुनराम मेघवाल](/imz/bzLzPb22477bzLzPb-22103081005.jpg)
- राजस्थान सरकार ने प्रोजेक्ट की कुल लागत का आधा हिस्सा वहन करने में असमर्थता जता दी
डूंगरपुर से रतलाम वाया बांसवाड़ा न्यू ब्रॉडगेज रेलवे प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करवाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात चल रही है। ये जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भास्कर से बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि यहां रेलवे प्रोजेक्ट को प्रारंभ करवाने की केंद्र सरकार की पूरी मंशा है लेकिन अड़चन इसी बात की है कि राजस्थान सरकार ने प्रोजेक्ट की कुल लागत का आधा हिस्सा वहन करने में असमर्थता जता दी है।