Home News Business

236 जगह दबिश देकर 120 अपराधी पकड़े

Banswara
236 जगह दबिश देकर 120 अपराधी पकड़े
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे विशेष अभियान में पुलिस ने रविवार को जिलेभर में 56 टीमों के 275 पुलिसकर्मियों ने 236 स्थानों पर दबिश दी। इसमें 120 अपराधी गिरफ्त में आए। कार्रवाई के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र से 9, सदर से 1, दानपुर से 8, आंबापुरा से 2, राजतालाब से 12, गढ़ी से 9, अरथुना से 10, लोहारिया से 9, कुशलगढ़ से 19, पाटन से 5, सज्जनगढ़ से 6, कसारवाड़ी से 3, कलिंजरा से 1, सल्लोपाट से 6, आनंदपुरी से 6, खमेरा से 5, मोटागांव से 5 और घाटोल से 4 आरोपी पकड़े गए। इनमें कई स्थाई वारंटी और वांछित अपराधी भी शामिल हैं। आबकारी अधिनियम व सामान्य प्रकरणों में भी गिरफ्तारी की गई है।

शेयर करे

More news

Search
×