Home News Business

अंतिम तारीख निकलने के 3 दिन बाद उठवाया 6 मीट्रिक टन स्क्रैप

Banswara
अंतिम तारीख निकलने के 3 दिन बाद उठवाया 6 मीट्रिक टन स्क्रैप
@HelloBanswara - Banswara -

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बांसवाड़ा निगम के भंडार गृह में मंगलवार को गड़बड़ी देखने को मिली। यहां अधिकारियों-कमेटी की गैरमौजूदगी और निर्धारित तारीख के तीन दिन बाद 6.183 मीट्रिक टन स्क्रैप लोड करवा दिया गया। पिछले माह निगम की ओर से 18.163 मीट्रिक टन स्क्रैप सामान की नीलामी की थी।

नीलामी स्क्रैप सामग्री का उठाव दो बार में करने के आदेश दिए गए। इसमें पहले आदेश के तहत 23 अगस्त तक 6.183 मीट्रिक टन और दूसरे आदेश के तहत 12 मीट्रिक टन स्क्रैप के उठाव की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2025 निर्धारित की गई। पहले आदेश में निर्धारित तारीख के तीन दिन बाद 26 अगस्त को भंडार गृह से स्क्रैप सामग्री का उठाव कराया गया।

उठाव सामग्री पर निगरानी के लिए चार सदस्यीय टीम भी निर्धारित की गई। लेकिन, मंगलवार को भंडार गृह में कमेटी के पूरे सदस्यों और अधिकारियों की गैरमौजूदगी में लेबर स्क्रैप ट्रक में लोड करती नजर आई। चार सदस्यीय कमेटी में एक एक्सईएन स्तर अधिकारी, दो एएओ और एक सहायक भंडार नियंत्रक को शामिल किया गया।

ट्रक लोडिंग के समय भास्कर टीम को तीन कमेटी सदस्य मौके पर नजर नहीं आए। जबकि इस गड़बड़ी को लेकर भंडार गृह अधिकारी अलग ही दावा करते दिखे। लेकिन निर्धारित समय के बाद 6 मीट्रिक टन स्क्रैप एसीएसआर कंडक्टर, कॉइल, कैबल और एबी कैबल लोड करवाने और सभी कमेटी सदस्यों के उपस्थित न रहने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

अधिकारी नदारद, कमेटी के सदस्य थे मौजूद

सूचना पर भास्कर टीम मौके पर पहुंची तो लेबर स्वेच्छा से सामग्री का उठाव करती नजर आई। इस दौरान अधिकारी मौके पर नदारद नजर आए। जबकि कमेटी सदस्यों में एक सदस्य परिसर में जरूर थे, लेकिन लोड होते ट्रक के पास नहीं।

भास्कर टीम के मौके पर पहुंचने की सूचना पर अधिकारी और परिसर में मौजूद एक कमेटी सदस्य तत्काल लोड होते ट्रक के पास पहुंच मौके पर उपस्थित रहने पर जोर दिया। जबकि कमेटी सदस्य और भंडार गृह नियंत्रक मौके पर नदारद रहे। इसके बाद जितनी देर भास्कर टीम मौजूद रही। कमेटी सदस्य और अन्य कुछ अधिकारी और कार्मिक लोडिंग ट्रक के पास उपस्थित रहे।

कमेटी सदस्यों में एक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ट्रक सोमवार को लोड होना था, लेकिन भंडार गृह नियंत्रक ने बारिश का हवाला दिया। सुरक्षा की दृष्टि से लोड न करवाने की बात कही। लेकिन मंगलवार को ट्रक लोड होगा इसके बारे में भी कोई सूचना नहीं दी। ट्रक लोड होते समय कमेटी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।

कमेटी सदस्य और एएओ शैलेंद्र मीणा ने भी बताया कि सोमवार को बारिश के कारण ट्रक लोडिंग में समस्या की बात कही गई थी। ^क्या सामान लोड हो रहा है, कितना लोड हो रहा है। इसकी निगरानी सही तरीके से हो इसके लिए ही कमेटी का गठन किया जाता है। सामान की लोडिंग कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में ही होनी चाहिए, ताकि निगम के सामान पर पूर्ण निगरानी रहे।

किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। यदि किसी आदेश में तारीख निर्धारित की गई है और उस तारीख तक कार्य नहीं हो पाया है तो रिवाइज आदेश लेना आवश्यक है। प्रथम उठाव के आदेश की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2025 थी तो निर्धारित तारीख तक उठाव होना चाहिए। या संशोधित आदेश होना आवश्यक है।

- भगवानदास बैरवा, एसई, एवीवीएनएल, बांसवाड़ा

कमेटी सदस्य खाली ट्रक की तौल और लोडिंग के बाद ट्रक की तौल के समय उपस्थित रहते हैं। जो लोड मैटेरियल को वेरीफाई करते हैं। भंडार में सभी सामग्री का इंद्राज होता है। कुछ सामान गायब होने पर भंडार की जवाबदेही होती है। ऐसा भी संभव नहीं कि ट्रक में कोई अन्य सामग्री लोड की जाए। किन्हीं कारणों से तय तारीख पर लोडिंग नहीं हो पाई।

- प्रदीप जैन, सहायक भंडार नियंत्रक

शेयर करे

More news

Search
×