Home News Business

साप्ताहिक समीक्षा बैठक: संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों को अगले 3 दिन में निस्तारित करने के निर्देश

Banswara
साप्ताहिक समीक्षा बैठक: संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों को अगले 3 दिन में निस्तारित करने के निर्देश
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, जनसुनवाई, सम्पर्क पार्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में सुधार लाते हुए दर्ज प्रकरणों को अगले मंगलवार तक निस्तारित कर अंतिम या प्राथमिक रिपार्ट ऑनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर 15 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों का अगले 3 दिनों में निस्तारण कर रिपोर्ट भिजवाने और एवरेज डिस्पोजल टाइम कम करने और संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेंशन सत्यापन के शेष रहे प्रकरणों तथा लंबित चिकित्सा उपकेन्द्रों के लिए लंबित भूमि आवंटन का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के लिए तैयारियों की समीक्षा की और नियमित फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जर्जर विद्यालयों व आंगनवाड़ी केन्द्रों की ब्लॉकवार समीक्षा कर स्थिति रिपोर्ट भिजवाने, उन्हें ध्वस्त करवाने की कार्यवाही करने एवं पुननिर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर भिजवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अभिषेक गोयल, उपवन संरक्षक अभिषेक शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालाल स्वर्णकार, बांसवाड़ा उपखंड अधिकारी सोनू कुमारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×