किराना दुकान से 5 लाख का सामान व 70 हजार कैश चोरी

सरोदा| कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित एक होलसेल किराना व्यापारी की दुकान से चोरों ने शुक्रवार देर रात करीब 4 से 5 लाख रुपए कीमत का किराना सामान व 70 हजार रुपए नकद चुरा लिए। वारदात पुलिस थाना से 1.8 किलोमीटर दूरी पर हुई।जानकारी के अनुसार चोर खेतों के रास्ते गांव के कचरा संग्रहण केंद्र के पास बने पुल से होते हुए निकले और सामान ले गए। जिस तरह और जिस मात्रा में माल चोरी हुआ है, उससे संभावना जताई जा रही है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल रहे होंगे।
सूचना पर सरोदा थाना अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। व्यापारी सामलिया निवासी उत्तम सदाशिव भट्ट ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि चोरी हुए सामान में शक्कर की बोरियां, पापड़, विमल के बोरे सहित अन्य किराना सामग्री शामिल है।