Home News Business

कागदी पिकअप वियर क्षेत्र के लाडली उपवन में झूले, फिसलपट्‌टी व फव्वारे टूटे, बगीचे में घास भी सूख गई

Banswara
कागदी पिकअप वियर क्षेत्र के लाडली उपवन में झूले, फिसलपट्‌टी व फव्वारे टूटे, बगीचे में घास भी सूख गई
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर के रतलाम रोड स्थित कागदी िपकअप िवयर क्षेत्र में आठ माह पहले 2 जुलाई 2023 को लाड़ली उपवन बनाया था। जो अब पूरी तरह से उजड़ चुका है। पार्क में झूले, फिसलपट्‌टी और फव्वारे टूट चुके हैं। बगीचे में घास भी सूख गई। फव्वारे समेत पूरे गार्डन में जगह-जगह गंदगी हो गई है। नियमित सफाई नहीं करने की वजह से शहरवासी भी इस उपवन में नहीं आ रहे हैं। नगर परिषद की ओर से लाड़ली उपवन का रखरखाव नहीं किया जा रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×