दशहरा मेले में बिना अनुमति चल रहे झूले:उपखंड अधिकारी से नहीं ली एनओसी, नगर परिषद आयुक्त ने थमाया नोटिस
शहर के खेल मैदान में चल रहे दशहरे के मेले में मेला संवेदक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दशहरा मेले में लगाए गए सभी झूले अवैध रूप से चल रहे हैं, एक भी झूले को लेकर एनओसी नहीं ली गई है। बिना उपखंड अधिकारी की अनुमति के झूलों का संचालन कर लापरवाही बरती जा रही है। मामला सामने आने पर नगर परिषद आयुक्त ने संवेदक को नोटिस थमाया है।
खास बात यह हैं कि मेला शुरू हुए भी 5 दिन बीत गए, लेकिन इतने दिन तक न तो नगर परिषद और न ही प्रशासन को इसकी जानकारी थी। बांसवाड़ा शहर के कॉलेज मैदान में पिछले 5 दिन से मेले का आयोजन हो रहा है। यहां बिना अनुमति के झूले चलाए जा रहे हैं।
आयुक्त मोहम्मद सोहैल शेख ने बताया- मेले में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लापरवाही की इस स्थिति को देखते हुए मेला संचालक को नोटिस जारी किया है। अगर नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं आया तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। मेले में अभी करीब 15 झूलों का संचालन हो रहा है। गौरतलब है कि नियमों के मुताबिक मेला शुरू करने से पहले सेफ्टी के तौर पर झूलों की फिटनेस जांच के साथ उपखंड अधिकारी से एनओसी की जरूरत होती है। मामले में मेला संवेदक से संपर्क साधा, लेकिन बात नहीं हो सकी।