Home News Business

जैन युवा समिति की नवीन कार्यकारिणी हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

Banswara
जैन युवा समिति की नवीन कार्यकारिणी हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
@HelloBanswara - Banswara -

जैन युवा समिति डडूका की नवीन कार्यकारिणी 2020-2022 हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. डडूका समाज अध्यक्ष राकेश.जैन, ऊषा जी खोडनिया, स्थानीय हुमड प्रतिनिधि अशोक जी के शाह एवं डडुका से निर्वाचित सभी महासभाओं के सदस्य अतिथियो के सानिध्य में यह कार्यक्रम  हुआ ।  

18000 दशाहुमड दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया, दशा  हुमड शिक्षण ट्रस्ट मंडल  के अध्यक्ष खुशपाल शाह, परम संरक्षक मोहनलाल जी पिन्डारमियां, महिला महासभा अध्यक्ष साधना कोठारी एवं युवा महासभा अध्यक्ष दीपेश लालावत, कर्मचारी महासभा अध्यक्ष प्रविण घोडा, महासचिव अजीत कोठिया, डडूका समाज अध्यक्ष राकेश जैन, ऊषा खोडनिया, स्थानीय हुमड प्रतिनिधि अशोक k.शाह एवं डडुका से निर्वाचित सभी महासभाओं के सदस्य अतिथियो के सानिध्य में दशा हुमड समाज की नवीन कार्यकारिणी गठन  उपरांत पहली बार डडुका पधारने पर सभी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया. 

18000 दशाहुमड समाज के अध्यक्ष द्वारा जैन युवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक एम शाह, सचिव वीरेंद्र एस शाह कोषाध्यक्ष मनोज एस शाह उपाध्यक्ष अजीत  शाह एवं राजेंद्र सेठ सांस्कृतिक सचिव संजय शाह एवं मुनि सेवा पदयात्रा योगेश शाह भंडार हेतु धनपाल सेठ खेल तीर्थ हेतु दिपेश शाह को निष्ठा और समर्पण से कार्य करने हेतु शपथ दिलवाई गई दशा हुमड ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष खुशपाल शाह ने हुमड शिक्षण संस्थान हेतु किया जाने वाले कार्यों  की जानकारी दी एवं सभी समाज जनों से सहयोग का आह्वान किया कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन मोहनलाल जी पिंडारमियां ने दिया.

युवासमिति की पुर्व कार्यकारिणी के संरक्षक रितेश शाह, अध्यक्ष वस्तुपाल शाह, सचिव अंकित शाह मितेश शाह रितेश शाह एवं संपूर्ण कार्यकारिणी का बहू मान किया गया कार्यक्रम का संचालन रितेश शाह द्वारा किया गया  कार्यक्रम में नितेष घाटलिया , निकुन्ज शाह, सतीश घाटोल डॉ.पदमेन्द्र पन्चोरी, जयेश दोसी, चन्दन कोरावत सहीत समाज के समस्त पंच, महिला, पुरुष ,बच्चे एवं जैन युवा समिति के समस्त सदस्य  उपस्थित थे आभार प्रदर्शन प्रभावना महिला मण्डल अध्यक्षा रजनी कोठिया ने किया |

 

शेयर करे

More news

Search
×