Home News Business

हाइवे पर 2 लेन पेव्ड शॉल्डर का सर्वे जारी और गड़करी ने कर दी चार लेन की घोषणा

Banswara
हाइवे पर 2 लेन पेव्ड शॉल्डर का सर्वे जारी और गड़करी ने कर दी चार लेन की घोषणा
@HelloBanswara - Banswara -

जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे 56 का जल्द ही विस्तार होने वाला है। यानी अब यह हाइवे 2 लेन से 4 लेन हाइवे में बदलेगा। इसकी घोषणा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कर दी है। यह सड़क चित्तौड़ से प्रतापगढ़ तक एनएच 56 और प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा के पाड़ी तक एनएच है। वहीं आगे दाहोद तक फिर से एनएच 56 बन रही है। यानी 261 किलोमीटर के मार्ग को फोर लेन में बदला जाएगा।

इसके लिए सांसद सीपी जोशी ने मंत्री के सामने मांग रखी थी। गौरतलब है इस मार्ग पर करीब 40 से अधिक ब्लैक स्पॉट बने हुए हैं। हाइवे बनने से अब तक इस मार्ग पर करीब 800 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। फॉर लेन की स्वीकृति के बाद यह जिले का पहला फॉर लेन हाइवे होगा। हालांकि गड़करी ने यह प्रतापगढ़ में हुई सभा के दौरान की थी। अब विभाग को इस घोषणा के नोटिफिकेशन का इंतजार है। नोटिफिकेशन के बाद विभाग डीपीआर बनाकर सर्वे का काम शुरू करेगा और जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस हाइवे को चौड़ा करने के लिए विभाग ने पहले ही डीपीआर के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है।

कंपनी की और से 2 लेन पैव्ड शॉल्डर के लिए सर्वे कार्य कराया जा रहा है। एक्सईएन वीरेंद्र शाह ने बताया कि वर्तमान में एनएच 56 की चौड़ाई 7 मीटर है। पैव्ड शॉल्डर में दोनों तरफ डेढ-डेढ़ मीटर सड़क चौड़ी हो जाएगी। हाइवे के 4 लैन में बदलने से निश्चित ही हाइवे पर हो रहे हादसों में कमी आएगी और 2 लैन हाइवे में जो अभी विकट मोड हैं उनमें कमी आएगी। इसके साथ ही निंबाहेड़ा से दाहोद तक की कनेक्टिविटी बहुत फास्ट हो जाएगी। इसके अलावा जिस कूपड़ा ऑवर ब्रिज के घटिया निर्माण कार्य से लोगों में हादसे का अंदेशा हैं, वो भी फोर लैन हाइवे के बनने से डिस्मेंटल कर वहां चौराहे का मुर्त रूप दिया जा सकेगा। ऐसे में यहां हो रही लूट और चोरी की वारदातों में भी कमी आने के आसार हैं।

शेयर करे

More news

Search
×