गेहूं का समर्थन मूल्य 2,575 रुपए, जिले में 7 खरीद केंद्र बनाए, 25 तक होगा पंजीयन

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मंडल कार्यालय उदयपुर के अधीन बांसवाड़ा सहित राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही और डूंगरपुर जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू हो चुकी है। इस वर्ष 26 खरीद केंद्रों से 22,710 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य है। 11 मार्च को प्रतापगढ़ जिले के खरीद केंद्र पर पहली सरकारी खरीद की गई। इसके लिए किसान को 2,425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य एवं 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सहित कुल 2,575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया। बांसवाड़ा में 7 केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन अभी तक एक भी क्विंटल गेहूं की खरीद नहीं हुई है। भारतीय खाद्य निगम ने सभी किसानों को किसी भी प्रकार के भ्रम एवं बिचौलियों की बातों में न आकर अपनी उपज सीधे सरकारी खरीद केंद्रों पर बेचने की अपील की है। पंजीयन 25 जून तक होगा और 30 जून तक खरीदी की जाएगी। खरीद के 48 घंटों के भीतर किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान किया जाएगा। किसान अपनी सुविधा के अनुसार निकटतम खरीद केंद्र पर जनाधार नंबर से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर निर्धारित तिथि पर अपनी उपज बेच सकते हैं। भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक ने किसानों को आश्वस्त किया कि सभी खरीद केंद्रों पर उपज का मूल्य निर्धारित समय पर दिया जाएगा।