फसलों के समर्थन मूल्य घोषित, गेहूं का प्रति क्विंटल 2125 रुपए तय

बांसवाड़ा | रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा की गई है। जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि सरकार ने समर्थन मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार द्वारा प्रमुख कृषि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार प्रति क्विंटल गेहूं 2125 रूपए, जौ 1735, चना 5335, मसूर 6000, राई/तोरिया एवं सरसों 5450 और सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए निर्धारित किया है।