Home News Business

NEET और JEE परीक्षा टालने के लिए छात्रों ने की भूख हड़ताल, ट्विटर का भी लिया सहारा

National
NEET और JEE परीक्षा टालने के लिए छात्रों ने की भूख हड़ताल, ट्विटर का भी लिया सहारा
@HelloBanswara - National -

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच NEET, JEE समेत अन्य परीक्षाएं टालने की मांग करते हुए चार हजार से अधिक छात्रों ने रविवार को एक दिन की भूख हड़ताल की। वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अनुसार, 4,200 से अधिक छात्रों ने अपने-अपने घर पर एक दिन की भूख हड़ताल की है। उनकी मांग है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद किया जाए। इसके साथ ही यूजीसी-नेट, नीट और जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।

सत्याग्रह एगेंस्ट एक्जाम इन कोविड हैशटैग (#SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid) का इस्तेमाल करते हुए कई छात्रों ने सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए ट्विटर का भी सहारा लिया।

शेयर करे

More news

Search
×