Home News Business

सीईटी के अभ्यर्थियों को लेकर आ रही रोडवेज बस पर पथराव, छात्रा घायल

Banswara
सीईटी के अभ्यर्थियों को लेकर आ रही रोडवेज बस पर पथराव, छात्रा घायल
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| उदयपुर से सीईटी अभ्यर्थियों को बांसवाड़ा लेकर आ रही रोडवेज बस पर शनिवार रात 8.15 बजे केवड़ा की नाल के पास दो बदमाशों ने पथराव किया। इसमें बस के आगे का शीशा फूट गया और अंदर बैठी एक छात्रा पत्थर लगने से घायल हो गई। बस के चालक मोहनलाल ने बताया कि बस में 110 से ज्यादा सीईटी अभ्यर्थी थे। बांसवाड़ा डूंगरपुर नेशनल हाइवे पर खेड़ा में रविवार रात को बांसवाड़ा से अहमदाबाद जा रही निजी ट्रैवल्स की बसों पर पथराव किया। जिससे दो बसों के कांच फूट गए। हालांकि किसी सवारी को चोट नहीं लगी।

शेयर करे

More news

Search
×