Home News Business

लूट के मकसद से हाइवे पर पथराव:बदमाशों ने निजी ट्रैवल्स की बसों पर पत्थर मारे, खमेरा थाना क्षेत्र की घटना, चालक और परिचालक घायल

Banswara
लूट के मकसद से हाइवे पर पथराव:बदमाशों ने निजी ट्रैवल्स की बसों पर पत्थर मारे, खमेरा थाना क्षेत्र की घटना, चालक और परिचालक घायल
@HelloBanswara - Banswara -

नेशनल हाईवे 56 पर खमेरा और पीपलखूंट थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने वाहनों पर लूट के मकसद से पथराव किया। जिसमें एक निजी बस के चालक और परिचालक घायल हो गए।

दरअसल, यह पथराव एक ही ट्रैवल एजेंसी की दो अलग अलग बसों पर किया गया। पथराव की इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल हो गया है। क्योंकि बदमाशों पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं लग रहा है। जानकारी के अनुसार बीती रात को खमेरा थाना क्षेत्र के सादड़ी में रात 10 बजे मंदसौर से सूरत की ओर जा रही अशोक ट्रैवल्स की बस पर सामने से बाइक सवार युवकों ने पथराव कर दिया। पथराव की घटना में बस के आगे का शीशा टूट गया। पथराव की घटना में चालक कालू गुर्जर व परिचालक पवन मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें घाटोल सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं, बस को दूसरा चालक बुलाकर रवाना किया गया। पथराव के बाद बाइक सवार युवक भी मौके से भाग निकले। सूचना पर खमेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

वहीं, दूसरी घटना पीपलखूंट थाना क्षेत्र के जयपुर हाइवे पर माही पुल रात 9 बजे हुई। बस मंदसौर से अहमदाबाद जा रही थी। इस बस के भी आगे का कांच टूट गया। लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। चालक ने स्पीड से बस चलाई और आबादी क्षेत्र में रोककर पुलिस को सूचना दी।

जिले में यह पहली पथराव की घटना नहीं है। इससे पहले दाहोद रोड पर भी हाईवे पर पथराव हो चुका है। इससे पहले डूंगरपुर जिले में कई पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जहां आए दिन यह घटनाएं हो रही हैं। इन हालातों में दोनो ही जिलों के लोग रात को सफर से डर रहे हैं।

कंटेंट - राहुल शर्मा, घाटोल।

शेयर करे

More news

Search
×