Home News Business

घर में घुसकर महिला व परिवार पर किया पथराव, एक युवक गंभीर घायल

Banswara
घर में घुसकर महिला व परिवार पर किया पथराव, एक युवक गंभीर घायल
@HelloBanswara - Banswara -
आंबापुरा क्षेत्र में घर में घुसकर महिला व उसके परिवार पर पथराव करने का मामला सामने आया है। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को नामजद किया है। शक्तिनगर नादिया निवासी लक्ष्मी की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 25 नवंबर रात 8 बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर थी, इसी दौरान गांव के ही रहने वाले आरोपी जेठ देवीलाल पुत्र गौतम, उसका बेटा रामु पुत्र देवीलाल, रितेश पुत्र देवीलाल, दीपक पुत्र देवीलाल गालीगलौज करने लगे। घर के आंगन में आए और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें महावीर पुत्र सुखराम का सिर फट गया। इसके बाद भी आरोपियों ने घर में काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शेयर करे

More news

Search
×