शहर में एक ही रात में 5 जगह चोरी, मंदिरों की दानपेटियों और फैक्ट्री से नकदी ले गए

बांसवाड़ा| शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार रात राजतालाब थाना क्षेत्र में एक साथ पांच जगह चोरी हुई। खांदू कॉलोनी के हाटकेश्वर, चारणेश्वर महादेव व राम मंदिर की दान पेटियों के ताले तोड़कर करीब 30 हजार रुपए की राशि चोरी की गई। ठिकरिया औद्योगिक क्षेत्र की दो फैक्ट्रियों में भी वारदात हुई।
हर्ष परफ्यूम अगरबत्ती फैक्ट्री से गल्ले में रखे 4 हजार व गुल्लक चोरी होने के साथ 50 हजार कीमत के सीसीटीवी तोड़े गए। पास स्थित चूड़ी फैक्ट्री से गल्ले में रखे 70 हजार व लक्ष्मी पूजन के चांदी के सिक्के ले गए। वहीं उदयपुर रोड सन्मति नगर स्थित चिकित्सा विभाग कर्मचारी जयेश वैष्णव के सूने घर से चांदी के गहने व 2 हजार रुपए चोरी हुए।
सीसीटीवी फुटेज में कंबल ओढ़े तीन युवक लोहे की सरिया के साथ नजर आए हैं। पांचों चोरियां रात एक से चार बजे के बीच हुईं, लेकिन पुलिस गश्त के बावजूद चोर पकड़ से दूर रहे। मंदिर प्रबंध समितियों ने पुलिस की लापरवाही पर आक्रोश जताया है।