Home News Business

एमजी अस्पताल के महिला वार्ड से फटे गद्दे और बेडशीट हटाई, लेकिन इलाज बैंच पर ही कर रहे

Banswara
एमजी अस्पताल के महिला वार्ड से फटे गद्दे और बेडशीट हटाई, लेकिन इलाज बैंच पर ही कर रहे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| एमजी हॉस्पीटल के महिला एवं शिशु विभाग में गर्भवती महिलाओं को बैंच पर मैले-फटे गद्दे लगाकर सुला रहे थे। दूसरी ओर 6 माह से 30 नए बेड और गद्दे ताले में पड़े हैं। दैनिक भास्कर ने शनिवार को जिला अस्पताल की यह तस्वीर बदलनी चाहिए शीर्षक से खबर चलाई थी। शनिवार को ही अस्पताल प्रशासन ने फटे गद्दे को बदलकर नया गद्दा और बेडशीट लगा दिए, लेकिन इलाज बैंच पर ही कर रहे हैं।

शेयर करे

More news

Search
×