पिछले दिनों से आदिवासियों के बड़े नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया सहित कई अन्य नेताओं-विधायकों के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। मालवीया तो संकेत तक दे चुके हैं। ऐसी स्थिति में बांसवाड़ा में मध्य प्रदेश की सीमा से प्रवेश करने वाली यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पार्टी ने तैयारी की रणनीति में बदलाव किया है। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के नेतृत्व में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अन्य कार्यकर्ताओं-नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जा रही है।